Anish And Samiksha (अनीश एंड समीक्षा) क्या हैं ?
Anish And Samiksha (अनीश एंड समीक्षा) एक हिंदी Parenting Blogging Website हैं जिसमें माँ, बच्चा और पेरेंटिंग (Parenting) जैसे विषयों पर जानकारी दी जाती हैं। में एक माँ होने के कारन मुझे इस विषय पर जानकारी हैं तो ये जानकारी मैं इस वेबसाइट द्वारा आपके साथ शेयर करती हूँ। अनीश एंड समीक्षा पर बेबी फ़ूड, डाइट प्लान, होम रेमेडीज़, प्रोडक्ट गाइड, गर्भावस्था इत्यादि विषयों पर जानकारी मेरे द्वारा हिंदी भाषा में लिखी जाती हैं। में यह सभी विषयों पर आर्टिकल लिखने से पहले अच्छे से रिसर्च करके ही आप तक पहुँचाती हूँ।
आपने मेरे ब्लॉग के बारे में तो जाना, जिसमे आपको बताया गया है कि आप कोन कोनसे विषयो पर जानकारी पढ़ सकते हैं लेकिन अब हम ये जानते हैं की कैसे मैं एक ब्लॉगर बनी और कैसे अनीश एंड समीक्षा का निर्माण हुआ।
मैं कौन हूँ : Samiksha Pawar (समीक्षा पवार)
मेरा नाम समीक्षा पवार है और मैं Mysore, Karnataka में रहती हूँ। मैंने Kavikulguru Institute Of Technology & Science [KITS, Ramtek ] से इंजीन्यरिंग (Engineering) की हैं और में सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) हूँ। 2015 में मेरी इंजिनीरिंग होने के बाद मैंने एक Job Join किया था। वो जॉब मैंने चार महीने ही किया और छोड़ दिया क्युकी शुरू से ही मुझे खुद का Business ही करना था।
मेरा पहिला Business मुझे छोड़ना पढ़ा
जॉब छोड़ने के बाद PWD Maharashtra का Licence के लिए Apply किया और में उस Licence के बेसिस (Basis) पर PWD के Contracts लेती थी और मेरे Construction के काम चलते थे। फिर Dec 2017 में मेरी शादी हो गई और मेरे Husband की Job Mysore, Karnataka में होने के कारन मुझे Mysore, Karnataka Shift होना पढ़ा और मेरा Construction का Business छोड़ना पढ़ा।
कैसे मैंने दूसरा Business करने का निर्णय लिया ?
Mysore में दिन भर घर में बोर हो जाती थी तो मैंने Mysore में घर से ही Amazon Seller का Business शुरू किया। और मेरा Amazon Seller का business शुरुवात से ही अच्छा चल रहा था। फिर 8 महीने बाद मेरे Husband का Accident हुआ था तो उस कारन में Amazon के Business पे ज्यादा ध्यान नहीं दे पारी थी क्युकी Mysore में हम दोनों ही रहते थे। उस दौरान मुझे Amazon के Business में थोड़ा Loss भी हुआ था। 5 महीने बाद मेरे Husband Recover होगए और फिर मैंने Amazon के business पे ध्यान देना शुरू किया पर मुझे अब पहले जैसा मन नहीं लगता था Amazon के business पे, पर फिर भी में उसे Continue कर रही थी।
कैसे मैं एक ब्लॉगर बानी और अनीश एंड समीक्षा का निर्माण हुआ ?
2019 में मैं प्रेग्नेट हो गई थी और मेरी प्रेगनेंसी थोड़ी Complication वाली थी। और उस कारन में अपने Hometown चली गई Maharashtra में। मुझे Pregnancy के दौरान डॉक्टर ने Bed Rest बताया था तो में कुछ काम भी नहीं कर पाती थी। और मेरी डिलीवरी भी समय से पहले होगयी, मेरा Baby Premature Baby है।
तो मेरे प्रेगनेंसी की Journey के कारन मुझे इस विषय पर काफी knowledge आ गया था क्युकी में Bed Rest के दौरान इसी के बारे में पढ़ा करती थी। तो मैंने सोचा मुझे जो knowledge है वो लोगो के साथ भी शेयर करू जिससे जो मेरे जैसे नई माँ है या माँ बनने वाली महिलाएं है उन्हें भी Help होगी। तो ऐसे अनीश एंड समीक्षा का निर्माण हुआ। anishandsamiksha.com का नाम मैंने मेरे और मेरे बेटे के नाम का Combination रखा यानि मेरा नाम समीक्षा है और अनीश मेरा १ साल का बेटा हैं।

Connect With Us :





Join Our :
