आजकल प्रेगनेंसी टेस्ट (Pregnancy Test) करना और प्रेगनेंसी का Conformation बहुत ही Easy यानि आसान हो गया है। बाजार (Market) में यूरिन की जांच के किट (Pregnancy Test Kits ) उपलब्ध (Available) है, जिससे हम प्रेगनेंसी Conform कर सकते है।
इसे भी पढ़े –
जब माहवारी या Periods मिस (Missed) हो जाते है उसके एक या दो दिन में ही घर पर आप यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट (Urine Pregnancy Test) कर सकते हैं।
यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट (Urine Pregnancy Test) काम (Work) कैसे करती हैं ?
जब प्रेगनेंसी Conceive होती है यानि गर्भ ठहर जाता है तब प्लेसेंटा (Placenta) तैयार होना शुरू होता है। यह प्लेसेंटा से बीटा ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन ( बीटा एचसीजी) नामक हॉर्मोन रिलीज़ (Release ) हो जाता है।
और रिलीज़ होते ही यह Beta HCG हॉर्मोन अपने ब्लड में फ़ैल जाता है। जैसे ही यह ब्लड में उपलब्ध (available) होता है वैसे वह यूरिन में भी उपलब्ध (available) होजाता है और यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट किट पे वह Detect हो जाता हैं और इससे प्रेगनेंसी कन्फर्म हो जाती हैं।
प्रेगनेंसी टेस्ट (Pregnancy Test) कितने दिन बाद और कब करना चाहिए (प्रेगनेंसी चेक करने का तरीका)

Period Miss Hone Ke Kitne Din Baad Test Kar | प्रेगनेंसी टेस्ट कितने दिन बाद करें?
जब माहवारी या Periods Regular रहते है तो Period Just मिस होने के एक दो दिन में आप ये यूरिन की जांच कर सकते है।
यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट (Urine Pregnancy Test) के लिए Early Morning Urine Sample यानि सुबह की पेशाब का नमूना लेने की बिलकुल जरुरत नहीं होती।
यह लोगो की गलतफहमी है की यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए सुबह की यूरिन चाहिए।
पीरियड मिस होने से पहले प्रेगनेंसी टेस्ट कब करे (Date Se Pehle Kaise Pata Kare Pregnancy) | Period Se Pehle Pregnancy Test (In Hindi)
जब Menstruation Cycle (माहवारी चक्र) Short यानि छोटा हो तो, पीरियड (Period) मिस होने से पहले भी यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट Positive हो सकती है।
इसके किये आपका Period Cycle यानि मासिक धर्म 28 दिन से कम का होना चाहिए और आप यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट (Urine Pregnancy Test) पीरियड आने की Date के एक या दो दिन पहले कर सकते हैं।
प्रेगनेंसी टेस्ट किट से कैसे चेक करते हैं | Prega News Kaise Use Karte Hai (प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें) | Kaise Pata Kare Ki Pregnant Hai Ya Nahi (In Hindi)

- दिन में आप कभी भी एक यूरिन Sample Collect करे।

- यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट (Urine Pregnancy Test) में आपको एक ड्रॉपर (Dropper) मिलेगा, उस ड्रॉपर को लेना है और यूरिन Sample में डुबाके ड्रॉपर को प्रेस करना हैं। प्रेस करते ही ड्रॉपर में यूरिन Collect हो जाएगी।

- Dropper की सहायता से यूरिन की दो से तीन बुँदे आपको वो किट में एक Square Window रहती है या Circular Window रहती है वहा डालना रहता है।

- दो या तीन बुँदे यूरिन की काफी होती है जिससे हमे प्रेगनेंसी के बारे में पता चलता है।
- दो से तीन बुँदे डालने के बाद हमे एक Rectangular Window में Result दिखाई देता है।
- जब Rectangular Window में एक Pink Line यानि गुलाबी रेखा अति है तो आप प्रेग्नेंट नहीं हो।

जब Rectangular Window में दो Pink Line अति है तो एक अच्छी खबर है की हा आप प्रेग्नेंट हो। आपको बहुत बहुत बधाई !

इंटरकोर्स के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करे? | Intercourse ke kitne din baad pregnancy test kare ?
इंटरकोर्स के १५ से १६ दिन बाद आप प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकते हो। लेकिन पीरियड मिस होने के बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करने से प्रेगनेंसी का Result बेहतर पता चलता है।
कभी कभी ऐसे भी होजाता है की एक भी गुलाबी रेखाएं (Pink Lines) नहीं होती। यूरिन की बुँदे डालने के बाद भी एक भी Pink Line उसमे Reflect नहीं होती है तो उस टाइम (Time) हमे समाज लेना है की प्रेगनेंसी टेस्ट इनवैलिड (Invalid) है यानि वो किट Faulty है या ख़राब हैं और आपको ये जांच दोबारा करनी चाहिए दूसरी यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट किट (Urine Pregnancy Test Kit) लेके।
प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव मीन्स (Pregnancy Test kit Positive Means)
प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव मतलब आप प्रेग्नेंट यानि गर्भवती है।
Pregnancy Test Me Negative Ka Matlab | प्रेगनेंसी टेस्ट में 1 लाइन
प्रेगनेंसी टेस्ट में 1 लाइन यानि प्रेगनेंसी टेस्ट negative हैं मतलब आप प्रेग्नेंट नहीं हो।
Pregnancy Test Karne Par Ek Line Dark Or Dusri Fiki | One Dark and One Light Line On Pregnancy Test (In Hindi)
यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट (Urine Pregnancy Test) करने पर एक रेखा (line) डार्क और दूसरी लाइन फैंट (Faint) ,हलकी गुलाबी या फीकी (fiki) दिखे तो वह टेस्ट पॉजिटिव (Positive) मानी जाती है यानि आप प्रेग्नेंट हो।
Pregnancy Kit Me C Aur T Ka Matlab (In Hindi)

प्रेगनेंसी टेस्ट किट (Pregnancy Test Kit) के Rectangular Window या Test window में प्रेग्नेंट होने पर दो रेखाएं दिखाई देती हैं। एक होती है कंट्रोल लाइन (Control Line) यानि C और दूसरी होती हैं टेस्ट लाइन (Test Line) यानि T.
कंट्रोल लाइन (Control Line) यानि C यह सुनिश्चित करती है की प्रेगनेंसी टेस्ट किट सहीसे काम कर रही हैं। और टेस्ट लाइन (Lest Line) यानि T हमे सकारात्मक परिणाम दिखाती है।
क्या प्रेगनेंसी टेस्ट किट गलत हो सकती है ? | प्रेगनेंसी टेस्ट नेगेटिव क्यों आता है ?
पीरियड Cycle हमारा ३० दिन या उससे थोडासा लंबा हो तो प्रेगनेंसी का पता करने में थोडासा टाइम लगता है। समझो पीरियड मिस होगए है ,और यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट किट हमे प्रेगनेंसी निगेटिव (Negative) बता रही है यानि सिर्फ एक गुलाबी रेखा (Pink Line) ही वो किट पे दिखाई दे रही हो तो हमे 8 दिन के लिए Wait करना चाहिए।
कभी कभी हमारा Ovulaton थोड़ा लेट (Late) यानि देर से होने के कारन ये प्रेगनेंसी टेस्ट Positive हमे थोडी देर से पहचानी जाती है। आमतौर पर कन्सेप्शन (Conception) के बाद १४ दिन में ये यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट Positive होती है।
लेकिन कभी कभी Ovulation जब Delay रहता है तो यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट थोड़ा टाइम के बाद Positive होती है। इसलिए जब यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट पहली बार Negative हो तो एक सप्ताह के बाद वापस वह Repeat करनी होती है।
और समजो तभी भी यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट Negative हो तो ये जाना जाता है की आप प्रेग्नेंट (Pregnant) नहीं हो और आप अपने नजदीकी Gynecologist या डॉक्टर से संपर्क करें और फिर माहवारी के लिए या Periods सुरु होने के लिए दवाई ले सकते है।
Kya Blood Test Se Pregnancy Ka Pata Chalta Hai
यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट Positive है और सोनोग्राफी (Sonogyaphy) में हमे प्रेगनेंसी नहीं दिखाई दे रही है, तो हमे ब्लड के द्वारा सीरम बीटा एचसीजी (Serum Beta HCG) Level की जांच करनी होती है।
ब्लड सीरम बीटा एचसीजी गर्भावस्था के लिए एकमात्र कन्फोर्मटिवे (Conformative) टेस्ट है।
बेस्ट प्रेगनेंसी टेस्ट किट इन इंडिया (Best Pregnancy Test Kit In India)
ये इंडिया में उपयोग किये जाने वाले 5 बेहतरीन प्रेगनेंसी किट है। इन में से किसी का भी Use करके आप प्रेगनेंसी का Result पता कर सकते है।
यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट किट (Urine Pregnancy Test Kit) | कीमत (Cost/MRP) |
---|---|
1. प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी किट (Prega News Pregnancy Kit) | Rs.50 |
2. प्रेगाकेम प्रेगनेंसी टेस्ट (Pregakem pregnancy Test) | Rs.65 |
3. आए कैन प्रेगनेंसी टेस्ट किट (i-can One Step Pregnancy Test Device) | Rs.55 |
4. गेटन्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट किट (Getnews One Step Urine HCG Pregnancy Test) | Rs.70 |
5. प्रेगा टेस्ट प्रेगनेंसी किट (Prega Test One Step HCG Urine Pregnancy Test Kit) | Rs.50 |
अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल (Frequently Asked Questions In Hindi)
प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी किट (Prega News Pregnancy Kit) के अंदर जो छोटासा सिलिकॉन बॉल्स का पाउच (Pouch) रहता है उसे सिलिका जेल(Silica gel) या Desiccant बोला जाता है। यह एक शोषक पदार्थ होता है जो वास्तु को Dry रखता है। इसका उपयग वास्तु को अच्छा रखने और जंग लगने से बचाने के लिए करते है।
पीरियड मिस होने पर प्रेगनेंसी टेस्ट आप पीरियड मिस होने के एक दो दिन बाद करे।
एक प्रेगनेंसी किट (Pregnancy) का उपयोग (Use) एक ही बार कर सकते हैं। हर बार आपको नई प्रेगनेंसी किट यूज़ करनी होती है।
प्रेगा न्यूज़ (Prega News) एक यूरिन HCG प्रेगनेंसी टेस्ट किट है जिसकी मदत से हम प्रेग्नेंट है या नहीं ये पता कर सकते हैं।
पीरियड मिस होने के दो से तीन दिन बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करने पर प्रेगनेंसी तुरंत पता चलती है।
आप प्रेगनेंसी टेस्ट कभी भी कर सकते हो खाना खाने या न खाने से प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट पे कोई असर नहीं होता।
आपको ये देखना है Normally आपके Periods Irregular होने पर कितने दिन बाद आते है। अगर आपको उतने दिन से ज्यादा दिन हो गए फिर भी Period नहीं आए तो तब आपको प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए।
यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट में आपको रिजल्ट 3 से 5 मिनट में दिखता हैं। लेकिन पॉजिटिव रिजल्ट आपको 1 घंटे बाद Show हुआ तो आपको 1 से 2 घंटे बाद फिरसे टेस्ट करनी हैं या आप दूसरे दिन टेस्ट कर सकते हो।
यदि आप तुरंत प्रेगनेंसी टेस्ट नहीं कर रहे है तो यूरिन Sample को कमरे के तापमान पर 1 घंटे के लिए Store कीया जा सकता है। आपको प्रेगनेंसी का सही Result पाने के लिए 1 घंटे से पुराणी यूरिन Sample का उपयोग नहीं करना चाहिए।
प्रेगा न्यूज़ में Second लाइन Zig Zag Type की आने पर रिजल्ट पॉजिटिव माना जा सकता हैं लेकिन फिर भी सही जानकारी के लिए आपको दूसरी प्रेगनेंसी टेस्ट किट लेके एक बार फिरसे चेक करना चाहिए। Zig Zag Type की लाइन प्रेगनेंसी किट की बनावट में Fault की वजेसे हो सकती है।
यदि Fallopian Tube में प्रेगनेंसी रहती है तब भी प्रेगनेंसी टेस्ट किट में रिजल्ट पॉजिटिव ही आता है। Fallopian Tube में प्रेगनेंसी है या नहीं ये चेक करने के लिए आपको सोनोग्राफी के साथ ब्लड टेस्ट से beta HCG की Level चेक करनी होती है।
expiry date के बाद Prega News प्रेगनेंसी टेस्ट किट के 50 % सही रिजल्ट बताने के चान्सेस होते है लेकिन फिर भी आपको नई वाली किट यूज़ करना चाहिए ताकि आपको सही रिजल्ट मिल सके।
हां 99 % रिजल्ट सही ही होते हैं। कभी कभी false रिजल्ट भी आ सकता है।
प्रेगनेंसी टेस्ट नेगेटिव आने पर क्या करें?
prega news negative hone par kya kare ?
अगर आपके पीरियड मिस हो जाते है और आप प्रेगनेंसी टेस्ट करती है लेकिन प्रेगनेंसी टेस्ट नेगेटिव (Negative) आती है तो आपको फिरसे 1 हप्ते बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करनी है क्योकि कभी कभी ओवुलेशन देर से होने के कारन प्रेगनेंस का पता चलने में टाइम लगता है।
अगर 1 हप्ते बाद भी प्रेगनेंसी टेस्ट नेगेटिव अति है तो आपको डॉक्टर की सलाह लेनी की जरुरत होती है ताकि आपके पीरियड फिरसे शुरू हो सके।