आजकल घर में प्रेगनेंसी टेस्ट करना बहुत ही आसान हो गया हैं और जब आप पहिली बार यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट किट (Urine Pregnancy Test Kit) का इस्तेमाल करके प्रेगनेंसी टेस्ट करती हैं तो काफी महिलाओ के मन में ये प्रश्न तो जरूर आते है की प्रेगनेंसी टेस्ट में पॉजिटिव का मतलब या पॉजिटिव मीन्स? प्रेगनेंसी टेस्ट में नेगेटिव का मतलब या नेगेटिव मीन्स? प्रेगनेंसी टेस्ट में इनवैलिड का मतलब या इनवैलिड मीन्स? यदि आपके मन में भी ये प्रश्न है तो इसे जरूर पढ़े।
प्रेगनेंसी टेस्ट में पॉजिटिव का मतलब | प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव मीन्स | Pregnancy Test Positive Means In Hindi

प्रेगनेंसी टेस्ट करने के बाद जब आपको प्रेगनेंसी टेस्ट में दो (2) गुलाबी रेखाएं (Pink Lines) दिखाई देती है तो उसे हम प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव (Positive) या सकारात्मक बोलते है।
इसका मतलब है की आप प्रेग्नेंट (pregnant) या गर्भवती है।
प्रेगनेंसी टेस्ट में नेगेटिव का मतलब | प्रेगनेंसी टेस्ट नेगेटिव मीन्स इन हिंदी | Pregnancy Test Negative Means In Hindi
प्रेगनेंसी टेस्ट करने के बाद जब आपको प्रेगनेंसी टेस्ट में एक (1) गुलाबी रेखा (Pink Line) दिखाई देती है तो उसे हम प्रेगनेंसी टेस्ट नेगेटिव (Negative) या नकारात्मक बोलते है।
इसका मतलब है की आप प्रेग्नेंट (pregnant) या गर्भवती नहीं है।


प्रेगनेंसी टेस्ट करने के बाद जब आपको प्रेगनेंसी टेस्ट में एक भी गुलाबी रेखा (Pink Line) नहीं दिखाई देती है तो उसे हम प्रेगनेंसी टेस्ट इनवैलिड (Invalid) या अवैध बोलते है।
इसका मतलब है की प्रेगनेंसी टेस्ट किट ख़राब या Faulty है। आपको दूसरी नई प्रेगनेंसी टेस्ट किट का इस्तेमाल करके दोबारा प्रेगनेंसी टेस्ट करना होता है।
तो ये थी प्रेगनेंसी टेस्ट में पॉजिटिव (Positive), नेगेटिव (Negative) और इनवैलिड (Invalid) के बारे में जानकारी। मुझे उम्मीद है की आपको ये लेख पसंद आये और आशा करती हूँ आपको इससे लाभ होगा।
यदि आपके मन में इस विषय में कुछ संदेह (Doubts) रहेंगे कुछ शंकाए रहेंगी तो Comment बॉक्स में जरूर लिखिए हम आपकी प्रश्नो का उत्तर देने की जरूर कोशिश करेंगे।